जहां एक तरफ दूर दूर से आए प्रयटकों के चेहरों में क्रिकेट मैच का भरपूर
उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर दूर दराज से आए क्रिकेट प्रेमियों
को मायूस होकर वापिस लौटना पड़ा…मीडिया से बातचीत के दौरान कहा
हम जिस उत्साह के साथ घर से मैच देखने आए थे, वह यहां आकर बेकार
साबित हो गया…कहा एक तो यहां पार्किंग की समस्या ,दूसरे ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी से पूछने पर भी वे हमें सही दिशानिर्देश नहीं दे रहे…रहे बल्कि घंटों खडा रखने के बाद यहां से वहां घुमा रहे हैं।
गुस्से में आए भारतीय पर्यटकों ने फाडी अपनी मैच टिकटें.. व मायूस एचपीसीए धर्मशाला से लौटे वापिस…
loading...